TrueCaller App आपको किसी न्यू नंबर से कॉल आएगा। तो यह truecaller app आपको उसका नाम और लोकेशन बता देगा। साथ ही आप उस call को block & unblock और स्पैम मार्क भी कर सकते है।
About Truecaller App
इसके अलावा अगर आप किसी से बात कर रहे हैं या ट्रू कॉलर ऐप पर आप ऑनलाइन हैं। तो इसकी जानकारी सिर्फ आपको ही नहीं बल्कि आपके दोस्तों को भी लग जाएगी। दरासल आपके दोस्तों के फ़ोन में भी अगर ट्रू कॉलर एप इनस्टॉल है। तो वे बहुत ही आसानी से यह पता लगा लेगे की, आपने आखिरी बार ट्रू कॉलर एप कब ओपन किया था या फिर आपने कॉलिंग कब की थी।
આ એપ્લિકેશન ઇન્સ્ટોલ કરો
TrueCaller एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए इसके यूजर्स को कॉलर आईडी पता चलती है. अगर आप इसे यूज करते हैं तो जानते होंगे, लेकिन इसके बारे में नहीं जानते तो यह एक ऐसा ऐप है जो आपके नंबर पर आने वाली कॉल की डीटेल्स बताता है. डीटेल्स में कॉलर का नाम, लोकेशन और प्रोफेशन बताता है
Truecaller App Download कैसे करे?
इस app को आप Google Play Store से बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते है। वैसे आप चाहे तो निचे दिए गए लिंक से भी, Truecaller App को Direct डाउनलोड कर सकते है।
ट्रूकॉलर आईडी (Account) कैसे बनाए?
स्टेप 1 : Download Truecaller App – सबसे पहले आप Truecaller App को अपने मोबाइल में Download करके इंस्टाल कर ले।
स्टेप 2 : Open App – Truecaller App Install हो जाने के बाद, उसे ओपन करे।
स्टेप 3 : Get Started – Truecaller App ओपन हो जाने के बाद, “Get Started” के पर क्लिक करे।
स्टेप 4 : Tap Allow – अब आपसे आपके phone calls, contacts और messages को Allow करने के लिए परमिशन माँगा जायेगा। जिसे एक एक करके आपको तीनों को Allow कर देना है।
स्टेप 5 : Enter Mobile Number – यहाँ अब आप अपना मोबाइल नंबर डाले और अपना कंट्री कोड सेलेक्ट करके Continue की बटन पर टैब कर दे।
स्टेप 6 : Verify Mobile Number – अब कुछ देर बाद आपका Mobile Number अपने आप ही Verify हो जाएगा। जिसके बाद आपको Truecaller App पर अपना Profile Create करना है।
स्टेप 7 : Create Profile – अपना profile create करने के लिए, आप Google या Facebook में से किसी भी एक को सेलेक्ट कर सकते है। या फिर आप Type Name Manually को भी सेलेक्ट करके अपनी Details भर सकते है।
स्टेप 8 : Tap Next – अब आप Next के आप्शन पर क्लिक करे। जिसके बाद फाइनली आपका Account Truecaller App पर बन कर रेडी हो जाएगा। अब आप चाहे तो अपना Photo भी Truecaller App पर ऐड कर सकते है।
तो इस तरह आप बहुत ही आसानी से ट्रूकॉलर एप पर आपना आईडी (Account) बना सकते है। चलिए अब जान लेते है की, Truecaller एप कैसे काम करता है?
Notice
અમારા લેખનું લખાણ કોપી કરતા પહેલા અમારી લેખિત મંજુરી લેવી જરૂરી છે.Contact Email : contactgujjuonline@gmail.com
Author: Pratham Ahir
Hello Readers, Getias.co is a private website and don’t represent any government entity, organizations or department. Whatever information we shared here is gathered from various Gujarat government’s official website and news papers and other websites. We also cross verify the job when we post any job but do always cross verify the job vacancy by yourself to prevent fraudulent happening in the name of job.